- पत्नी के साथ शीतलदास की बगिया गए थे, गहरे पानी में जाने से गई जान भोपाल (ईएमएस)। भोपाल की शीतलदास की बगिया में डूबने से बाइक पार्टस कारोबारी की मौत हो गई। हादसा रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे का है। गोताखोरों की मदद से शव को करीब 11 बजे तलाशा जा सका। रविवार की दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। श्यामला हिल्स पुलिस के मुताबिक राजेश जैन (51) निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी डीआईजी बंगला बाइक पाट्र्स बेचने का काम करते थे। उनकी दुकान बैरसिया रोड पर थी। इसी के साथ वे एक सर्विस स्टेशन का भी संचालन करते थे। इन दिनों ईदगाह हिल्स के एक स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने जा रहे थे। हालांकि उन्हें तैरना नहीं आया था। रविवार की सुबह पत्नी को साथ लेकर शीतलदास की बगिया गए। यहां से वह बड़े तालाब में तैरने के लिए उतर गए। तैरते समय गहरे पानी में जाने के बाद पत्नी को दिखना बंद हो गए। तत्काल पत्नी ने शोर मचाकर मदद मांगी। न्यू मार्केट में रहने वाले अपने जेठ को कॉल कर जानकारी दी। इस समय करीब 9:55 बजे थे। गोताखोरों ने तलाशा शव मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद गोताखोरों ने शव की तलाश शुरू की। करीब 11 बजे शव को बरामद कर लिया गया। इसके बाद बॉडी पीएम के लिए रवाना की गई। राजेश के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का ग्रेजुएशन हो चुका है। वह भोपाल में ही रहती है। वहीं बेटा जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। मौत की सूचना के बाद वह जयपुर से भोपाल के लिए रवाना हो गया है। विनोद / 18 मई 25