-महिला आयोग की नाराजगी के बाद पुलिस कमिश्नर का भी किया गया तबादला सोनीपत,(ईएमएस)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। प्रोफेसर खान पर सेना की महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगे थे। इस मामले में उनके खिलाफ सोनीपत के जठेड़ी गांव के सरपंच ने राई थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। यहां बताते चलें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली खान को 14 मई 2025 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का समन जारी किया था। समन मिलने के बाद भी प्रोफेसर खान आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए। इस पर आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी दी थी और 15 मई को खुद अशोका यूनिवर्सिटी पहुंचीं, लेकिन प्रोफेसर वहां भी नहीं मिले। भाटिया को ढाई घंटे तक यूनिवर्सिटी में पुलिस का इंतजार करना पड़ा। मौके पर न महिला एसएचओ मौजूद थी और न ही एसीपी। उन्होंने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया और सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी। कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। इस पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने सोनीपत की महिला पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर दिया है। उनकी जगह अब एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस कार्रवाई के बाद और प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में प्रतिक्रिया तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है, और सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों की डिजिटल फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। हिदायत/ईएमएस 18मई25
processing please wait...