अंतर्राष्ट्रीय
18-May-2025


अस्पताल-रिफ्यूजी कैम्प पर हमलों में 125 की मौत गाजा(ईएमएस)। इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में कई इलाकों में हवाई हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में एक दिन में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों पर हुए हमलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं प्रभावित हुई हैं। अस्पतालों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे मेडिकल सुविधाएं बाधित हो रही हैं। गाजा के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कई हमलों में न सिर्फ आम नागरिकों की मौत हुई, बल्कि अस्पतालों को भी भारी नुकसान हुआ है, जहां पहले से ही स्ट्राइक की मार झेल रहे लोगों का इलाज चल रहा है। गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हवाई हमलों में 48 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें 18 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल हैं। नासिर अस्पताल के मुताबिक, कई हमलों ने विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए रिफ्यूजी कैम्प्स को भी निशाना बनाया गया। पिछले 2 महीनों में यह इजराइल का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले 18 मार्च को इजराइल के हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बीते 4 दिनों से गाजा पट्टी में इजराइल ने हमले तेज कर दिए हैं। इन 4 दिनों में अब तक लगभग 400 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने गाजा पर कंट्रोल के लिए 5 मई को ‘गिदोन चैरियट्स’ मिलिट्री ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इजराइल का कहना है कि वह तब तक अपना ऑपरेशन जारी रखेगा, जब तक हमास खत्म नही हो जाता। इजराइल ने मार्च 2025 में गाजा के अंदर फूड और फ्यूल सप्लाई रोकने का फैसला किया था। इजराइली सरकार ने दावा किया था कि इससे हमास कमजोर होगा। जबालिया रिफ्यूजी कैम्प पर भी हमला नॉर्थ गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैम्प में हुए हमलों में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हुई, जबकि एक अन्य हमले में 10 लोग मारे गए जिनमें 7 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, यह जानकारी गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय सिविल डिफेंस ने दी है। इजरायली हमलों की वजब से बंद हो रहे अस्पताल इजरायली सेना ने फिलहाल इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसकी दलील है कि हमास के आतंकी समूह के कारण नागरिकों को नुकसान होता है क्योंकि ये समूह नागरिक इलाकों में सक्रिय हैं। इन हमलों के बीच, गाजा के उत्तर में स्थित इंडोनेशियन अस्पताल को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा है। यह अस्पताल पिछले मुख्य अस्पताल कमाल अदवन और बैत हनून जैसे अस्पतालों के बंद होने के बाद क्षेत्र की सबसे प्रमुख मेडिकल सुविधा थी। गाजा को खाली कराने का इजरायल का प्लान इजरायल की नई सैन्य योजना के तहत गाजा की जमीन पर नियंत्रण और राहत सामग्री के वितरण को रोका जा रहा है। इस वजह से भारी संख्या में लोगों के विस्थापन की आशंका है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ इजरायल पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जानबूझकर गाजा के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर रहा है, जिससे स्थानी स्तर पर आम लोगों के लिए हालात खराब हो रहे हैं। विनोद उपाध्याय / 18 मई, 2025