राष्ट्रीय
19-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई की आरसीएफ पुलिस थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ तस्करी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने 13 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपए कीमत की करीब 6 किलो 688 ग्राम मेफेड्रोन एमडी ड्रग्स जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान रेहान शेख नामक युवक को एमडी ड्रग्स बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए मूल्य की एमडी जब्त की गई। आगे की पूछताछ के दौरान उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने चार और ड्रग तस्करों का पता लगाया और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। सभी पांचों आरोपियों से कुल 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की गई है। प्रारंभिक पुलिस जांच के अनुसार, यह एक बड़ा ड्रग गिरोह होने का संदेह है, तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस बीच, करोड़ों रुपये की ये ड्रग्स आखिर आईं कहां से? यह सवाल उठ रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्रवाई से मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी रोक लगेगी। बहरहाल आगे की जांच चल रही है। संजय/संतोष झा- १९ मई/२०२५/ईएमएस