- एक महीने के विवाद के बाद सोनू कक्कड़ अपने भाई-बहन के साथ नजर आई मुंबई (ईएमएस)। नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी की कई फोटोज शेयर की थीं, जिनमें नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू भी दिखाई दे रही थीं। एक महीने के विवाद के बाद ये पहला मौका था जब सोनू कक्कड़ अपने भाई-बहन के साथ नजर आई। अप्रैल में सोनू ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा था कि वो अब नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रहेंगी। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था। अब इस विवाद के बाद पहली बार परिवार के साथ दिखने पर सोनू कक्कड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी स्टोरी शेयर कर लोगों को जवाब दिया। वो लिखती हैं, ‘प्यार ही इसका जवाब है’। नेहा कक्कड़ के पोस्ट में सोनू कक्कड़ अपने भाई टोनी को गले लगाते दिख रही थीं। उन्होंने अपने मम्मी-पापा की एनिवर्सरी पर अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया। नेहा कक्कड़ ने अपने फैमिली फंक्शंस से कई फोटोज शेयर की थीं जिनमें उनके पेरेंट्स डांस करते और नेहा अपने परिवार, अपने भाई-बहन और पति रोहनप्रीत के साथ एंजॉय करते दिख रही थीं। इन फोटोज पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। दिलचस्प बात यह है कि विवाद के बीच नेहा ने टोनी कक्कड़ को समर्पित एक टैटू बनवाने का वीडियो शेयर किया था। सतीश मोरे/19मई ---