नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में नरेला थाना क्षेत्र में बहन से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए युवक की हत्या करने वाले को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान प्रवेश कुमार उर्फ ढिल्लू के रूप में रूप में हुई है। वह छह महीने से फरार था। उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार, आरोपित प्रवेश ने साथियों दीपांशु उर्फ गोलू और राहुल हुड्डा के साथ मिलकर सोनीपत हरियाणा के सुमित की हत्या की थी, जिसकी नरेला में खाद बौर बीज की दुकान थी। एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में टीम ने 16 मई को मिली गुप्त जानकारी पर जाल बिछाते हुए नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मई/2025