19-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश डायरेक्ट यानी नॉन-सीयूआईटी से होगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में 1984 से सतत निरंतर अनेक विद्यार्थियों को पारंगत करने वाला यह एक प्रशंसनीय विभाग है। देशभर में सेंट्रल इंडिया में सर्वाधिक लोकप्रिय तथा सक्रिय विभाग के रूप में यह जाना जाता है। इस वर्ष प्रवेश के लिए नॉन-सीईटी फॉर्म भरना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 मई है। विभाग में एक वर्षीय बैचलर ऑफ जर्नलिज्म संचालित किया जाता है। पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीएजेएमसी संचालित किया जाता है। विभाग में तीन डिप्लोमा संचालित किए जाते हैं जिनमें एग्रीकल्चर कम्युनिकेशन, फोटोग्राफी तथा स्क्रिप्ट राइटिंग है, तीनों डिप्लोमा के परिणाम काफी अच्छे आ रहे हैं। यहां पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमए फिल्म स्टडीज, एमए पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन तथा एमए हेल्थ कम्युनिकेशन संचालित किया जा रहे हैं जो रुचिगत विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट माना जाता है। इसी के साथ यहां पर अनेक सर्टिफिकेट कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें इवेंट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिग, ग्राफिक एंड डिजाइनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म तथा स्क्रीनप्ले राइटिंग के सर्टिफिकेट कार्यक्रम जारी है। इन सभी में प्रवेश लेने के लिए नॉन-सीयूआईटी फॉर्म भरकर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 मई है। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025