इन्दौर (ईएमएस) महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदेश की केबिनेट की प्रस्तावित इंदौर यात्रा के दृष्टिगत, संबंधित कार्यक्रम स्थलों का अंतिम निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। केबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सम्पूर्ण केबिनेट इंदौर स्थित प्राणी संग्रहालय का भी भ्रमण करेंगी। जिसके चलते महापौर भार्गव ने एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्राणी संग्रहालय की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वन्यजीवों के प्रति प्रेम सर्वविदित है और वे सदैव इनके संरक्षण को लेकर संवेदनशील रहे हैं। इसी भावना के अंतर्गत वे कल सम्पूर्ण केबिनेट के साथ प्राणी संग्रहालय का भ्रमण करेंगे।” महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव इंदौर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए विशेष रूप से किंग कोबरा को संग्रहालय में लाने की सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “महापौर होने के नाते मैं इस पहल का अभिनंदन करता हूँ। यह इंदौरवासियों के लिए गर्व का विषय है।” भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि प्राणी संग्रहालय में आगामी समय में 14-डी थिएटर एवं फिश एक्वेरियम की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे यहाँ आने वाले लाखों पर्यटकों को और भी रोचक अनुभव प्राप्त होगा। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025