राज्य
19-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई ने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई हमारे नागरिक की जान की परवाह नहीं करेगा तो हम भी उसका जोरदार मुकाबला करेंगे। देश के हर दुश्मन के खिलाफ खड़े रहेंगे। यही हमारी तालीम है और यही हमारी विचारधारा है। दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब जमई ने आगे कहा, हमने आंतरिक मुद्दों पर विरोधी दलों के स्टैंड का समय समय पर जोरदार विरोध किया, हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी है। हमारी कहीं आलोचना हुई तो कहीं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतभेद अब भी बरकरार हैं। राजनीतिक विचारधारा के तौर पर मतभेद रहेंगे। मगर जब देश की बात आई तो हम एक मजबूत आवाज बनकर खड़े हो गए। डॉ। शोएब जमई के अनुसार मुझे नहीं लगता कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच जंग में धर्म का कोई लेना देना नहीं। हमारा मजहब कहता है कि मुल्क के साथ हमेशा वफादार बने रहें। पाकिस्तान के हुक्मरानों ने धर्म के नाम पर हमें बांटना चाहते हैं, लेकिन मैं वहां के नेताओं को पूंछता हूं कि जब वो पुंछ व एलओसी पर गोलीबारी करते हैं, तो मुसलामानों की जानें नहीं जाती क्या? उस समय उनकी कौमियत कहां चली जाती है? दिल्ली एआईएमआईएम नेता ने कहा, जब वो पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान में अपने ही लोगों के खिलाफ दमन का सहारा लेते हैं, उस समय उनकी कौमियत कहां चली जाती है? वहां के हुक्मरान और उनकी सेना झूठ और फरेब का हमेशा से सहारा लेती आई है। हम अपने देश के साथ हैं और हमेशा बने रहेंगे। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस अभियान के दौरान भारतीय सेना ने कई आतंकवादी अड्डों सहित पाकिस्तान सेना के ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त भी किया। चार दिनों तक भारतीय सेना ने अभियान चलाने के बाद ऑपरेशन सिंदूर स्थगित करने का ऐलान किया। तब से आज तक सीजफायर की स्थिति दोनों देशों के बीच बरकारा है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मई/2025