राज्य
19-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) भारतीय फिल्म जगत में शो मेन के नाम से विख्यात राजकपूर के गीतों पर आधारित कार्यक्रम स्थानीय रविन्द्र नाट्य गृह में आगामी 25 मई को शाम 5.45 बजे से संस्था सुरीली बिछात द्वारा आयोजित किया जा रहा है। राजकपूर अभिनीत और निर्देशित फिल्मों के लाजवाब गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम में राजेंद्र गल्गले, मधुसूदन खंडेलवाल, गोपाल वाधवा, शिफा अंसारी, अनुभा खाडिलकर पेंडसे, शिप्रा जोशी और विजय खन्ना उनके गीतों की प्रस्तुति देंगे। संगीत संयोजन अभिजीत गौर का और कोरस समन्वय टीम स्वरांश पाठक का रहेगा। आयोजन के दौरान संस्था द्वारा राजकपूर पुरस्कार से सुगंधा बेहरे को सम्मानित भी किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025