जयपुर (ईएमएस)। धौलपुर निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने एक व्यक्ति को सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का काम दिलाने के नाम पर करीब 4 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। निहालगंज थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 19 मार्च 2025 को जरिए डाक की ओर से एक परिवाद प्राप्त हुआ था. परिवादी 38 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी नागर हाल निवास धौलपुर ने आरोप लगाया कि वह खुद की फोर व्हीलर गाड़ी को टैक्सी के रूप में चलाता है. इसी दौरान पीड़ित की मुलाकात बिश्नोदा गांव निवासी 33 वर्षीय देवी सिंह पुत्र भगवान सिंह जाट से हुई थी। देवी सिंह ने लालच दिया कि वह बड़े स्तर का ठेकेदार है और पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों से उसकी सांठगांठ रहती है. वह सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. आरोपी ने लालच दिया कि 8 लाख में ठेकेदारी में हिस्सेदारी तय कर देगा. आरोपी के झांसे में आकर 1.5 लाख रुपए नकद और 2 लाख 44 हजार फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. रुपए मिलने के बाद आरोपी गुम हो गया. पीड़ित ने जब आरोपी के बारे में जानकारी जुटा तो कहीं अता-पता नहीं कर सका। खुद के साथ ठगी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवाद पेश किया. एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपी देवी सिंह जाट को ठगी के जुर्म में थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया ठगी की राशि को भी बरामद किया जाएगा। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 19 मई 2025