शामली,(ईएमएस)। शामली जिले के कैराना में कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी तीन वर्षीय पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया दुर्घटना रविवार रात मावी गांव के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित हरिद्वार से हरियाणा के पानीपत लौट रहे थे, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी देवी (70) और उनकी पोती वनिका (तीन) के रूप में हुई है। परिवार के चार अन्य घायल सदस्यों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आशीष दुबे / 19 मई 2025