क्षेत्रीय
19-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तारण तरण दिगंबर जैनाचार्य श्रीगुरू महाराज के समाधि दिवस गुरु पर्वी महोत्सव छिंदवाड़ा में मनाया गया। अहिंसा प्रेमी जैन बंधुगण नगर के गोधूलि वृद्धाश्रम पहुंचे और वहां सेवा कार्य कर जियो ओर जीने दो का संदेश दिया। इस अवसर पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, ऋ षभ जैन पिंटू भैया, महेंद्र जैन, दिलीप नामदेव, दीपक जैन, अक्षित विश्वकर्मा, श्रीमती संगीता जैन, फाल्गुनी जैन, काव्या जैन, भव्य जैन, अक्षरा जैन, कुशल जैन सहित पाठशाला के अहिंसा प्रेमी विद्यार्थियों ने सभी 86 बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन कराया।सभी ने शहर को स्वच्छ - स्वस्थ और सुंदर बनाने का संकल्प लेकर गोधूलि वृद्धाश्रम में पौधारोपण किया ईएमएस/मोहने/ 19 मई 2025