क्षेत्रीय
20-May-2025


सरगुजा(ईएमएस)। जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के ग्राम सिलसिला में दो मासूम बच्चों की डबरी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है। मृतकों के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हजार रुपए की मांग और शव वाहन उपलब्ध न होने के गंभीर आरोपों के बाद कलेक्टर ने तत्काल सख्त कार्रवाई की है। स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर सरगुजा कलेक्टर ने धौरपुर बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे को निलंबित कर दिया है। वहीं रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन जायसवाल को भी हटाया गया है। यह मामला रविवार को सामने आया जब गांव के सूरज गिरी (5) और जुगनू गिरी (5) की डबरी में डूबने से मौत हो गई थी। परिजन दोनों बच्चों को लेकर रघुनाथपुर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हजार रुपए मांगे गए। शव वाहन न मिलने की स्थिति में परिजन बच्चों के शवों को बाइक से घर ले जाने को मजबूर हुए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को दी, जिनके माध्यम से धौरपुर बीएमओ मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई गई। इसके बावजूद शव वाहन की व्यवस्था न होने पर परिजन बच्चों के शव स्वयं घर ले गए और अंतिम संस्कार किया। सरगुजा सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती पूछताछ में परिजनों द्वारा डॉक्टर को पैसे देने की पेशकश का जिक्र आया था, न कि डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने का। साथ ही, शव वाहन के लिए परिजनों ने ही मना किया था, यह भी सामने आया है। हालांकि, मीडिया और जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को गंभीरता से उठाने पर प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई की गई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 मई 2025