कई इलाकों में तेज बारिश, पारा 2 डिग्री उछला छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गर्मी के दिन में पल-पल में बदल रहा मौसम उमस के साथ तापमान को बढ़ा रहा है। सोमवार को शहर सहित जिले के कई अंचलों में दोपहर को कहीं छिटपुट बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। चौरई और परासिया क्षेत्र में कुछ मिनिटों तक तेज बारिश हुई तो शहर में कई स्थानों पर बूंदाबांदी। कभी धूप तो कभी छांव वाले इस मौसम ने उमस और बढ़ा दी इसी वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। तापमान लगभग 2 डिग्री बढक़र 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर लोग गर्मी और उमस से छटपटाते रहे। देर शाम को हल्की हवाओं ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी। दिन में उमस के कारण रातें भीअब गर्म होने लगी है। सोमवार की न्यूनतम तापमान 24 घंटों के दौरान 3.6 डिग्री बढक़र 25.4 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को भी ऐसे ही मौसम का अनुमान जिले में जताया है। मौसम जानकारों के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिलने वाली। बीमार कर रहा मौसम मौसम के उतार चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। मौसमी बीमारियों जैसे खांसी, जुकाम, सर्दी, बुखार के मरीज अस्पतालों में बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य को देखते हुए अब खान पान पर लोग विशेष ध्यान दे रहे हैं लेकिन मौसम की बेरुखी बीमार कर रही है। मई के महीने में मौसम का यह रुख सामान्यत: देखने को नहीं मिलता लेकिन पर्यावरण असंतुलन के कारण गर्मी में मौसम की बेरुखी लोगो को परेशान कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 19 मई 2025