क्षेत्रीय
19-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर कपुर्दा पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू ने षष्टी देवी सिद्ध पीठ माता मंदिर कपुर्दा में विधि- विधान से पूजा अर्चना करते हुए जिलेवासियों के लिए सुख- समृद्धि की कामना की। चौरई में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुनील वात्सल्य के निवास स्थान पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। सांसद ने सोनपिपरिया में माता रानी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके पूर्व सांसद सिवनी प्राणमोती में स्वर्गीय चौधरी निरंजन सिंह के श्रद्धांजली कार्यक्रम में पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश दुबे, लखन वर्मा, शैलेन्द्र बबलू पटेल, चांद नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह, मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर, विजेन्द्र ठाकुर, मदन राय, धरमिंसंह वर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरज बंटी पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 19 मई 2025