क्षेत्रीय
20-May-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात में सोमवार को उस समय विवाद गहराया जब लोहंडीगुड़ा के एसडीएम नीतीश वर्मा ने वाहन प्रवेश और पार्किंग शुल्क वसूली के लिए संचालित नाका को अवैध बताते हुए सील कर दिया। इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और चित्रकोट मार्ग को घंटों तक जाम रखा। जानकारी के अनुसार, चित्रकोट क्षेत्र में ग्रामवासियों की एक समिति लंबे समय से पर्यटकों से शुल्क वसूल रही थी। मार्च माह में ग्रामसभा के माध्यम से एक नई समिति का गठन हुआ, जिसे नाके का संचालन सौंपा गया था। लेकिन एसडीएम ने इस समिति को गैरकानूनी बताते हुए नाका को बंद करा दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सरपंच भंवर मौर्य ने आरोप लगाया कि पुरानी समिति में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई व्यक्तिगत द्वेष के चलते हुई, क्योंकि समिति ने एसडीएम के मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था नहीं की थी। गर्मी के बीच ग्रामीणों ने मारडूम चौक पर चित्रकोट मार्ग को लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोहंडीगुड़ा के एसडीएम नीतीश वर्मा, तहसीलदार कैलाश पोयम, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी और थाना प्रभारी रवि कुमार बैगा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख एसडीएम ने बल प्रयोग का आदेश दिया। कुछ ही मिनटों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाकर उन्हें लोहंडीगुड़ा थाने ले जाया। एसडीएम नीतीश वर्मा ने कहा कि उनके पास शिकायतें मिली थीं कि नाका संचालन गैरकानूनी तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नई समिति पंजीकृत नहीं है और जिस ग्रामसभा में उसे चुना गया, उसमें मात्र 25 लोगों के हस्ताक्षर हैं जिनमें से अधिकांश उसी समिति से जुड़े लोग हैं। ईएमएस(संजय कुमार जैन)20 मई 2025