क्षेत्रीय
20-May-2025
...


झाबुआ(ईएमएस) जय जय सियाराम मंत्र के उद्घौषक एवं नाम जप साधक, श्री हनुमानजी महाराज के परम भक्त एवं गौ सेवक जिले के थांदला निवासी महात्मा अखिलेश शर्मा कालू की २३वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज मंगलवार ज्यैष्ठ कृष्ण अष्टमी तिथि के दिन एक सादे समारोह में महात्मा अखिलेश को श्रद्धा सुमन समर्पित कर उनकी आत्मशांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उनकी आराधना स्थली स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर धाम में प्रातः काल श्रीभगवान की विधि पूर्वक पूजा कर दिवंगत महात्मा अखिलेश शर्मा कालू के निमित्त श्री भगवान् की पूजा अर्चना के साथ ही श्री विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ किया गया, ओर पूजा के अन्त में महामंत्र (हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे) का संकीर्तन कर समस्त साधन का पुण्य फल उन्हें समर्पित किया गया। पश्चात मध्यान्ह काल में श्रीमद्भगवद्गीता के १५वें अध्याय का पाठ एवं महाराज रूचि प्रजापति द्वारा गाए गए पितृ स्तोत्र का पाठ किया गया, और अन्त में गौ को ग्रास प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों से जुड़े सदस्यों सहित परिजनों द्वारा दिवंगत महात्मा अखिलेश शर्मा कालू को सादर श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए उनके महान् पुण्यों एवं उनकी दिव्य स्मृतियों का स्मरण किया गया, ओर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। महात्मा अखिलेश की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गृह ग्राम सुखेड़ा (रतलाम) में भी स्वजनों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/२०/५/२०२५/