क्षेत्रीय
20-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जीवाजी विश्वविद्यालय के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जीवाजी विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र व सर्वोदय हॉस्पीटल फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विवि के स्वास्थ्य केंद्र में प्रातः 8 से 11 बजे तक किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभतिरंगा यात्रा के साथ होगा। तिरंगा यात्रा प्रात 6 बजे से निकलेगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। सुबह 6 बजे तिरंगा यात्रा जीवाजी विश्वविद्यालय के सिटी सेन्टर द्वार से महाराजा श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा तक होगी। तपश्चात् महाराजा श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। तत्पश्चात प्रतिवर्ष की भांति खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।