क्षेत्रीय
20-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । ग्वालियर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बीएसएफ अकादमी द्वारा चलाये जा रहे तकनीकी महाविद्यालय अब नये कोर्स एआई एवं एमएल तथा डाटा साइंस और नये कोर्स और तकनीकी शिक्षा में नये आयाम तथा नई प्रयोगशाला अनुशासन के साथ देश के प्रमुख मल्टी नेशनल और नेशनल संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत है। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में पैरा मिलिट्री फोर्स के बच्चों के लिए चलाये जा रहे रूस्तम जी प्रौद्योगिकी संस्थान आरजेआईटी अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर चुका है। संस्थान में पैरा मिलिट्री फोर्स में कार्यरत अधिकारियों जवानों के बच्चों एवं शहीद की विधवाओं के बच्चों को सम्यक एवं अग्रणी तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आगामी 22 मई को संस्थान के संस्थापक पदमविभूषण स्व श्री केएफ रूस्तमजी के जन्म दिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आरजेआईटी के मुख्य प्रशासक डीआईजी एके आर्य ने बताया कि आरजेआईटी की शुरूआत सिर्फ तीन संकायों के साथ हुई थी जिसमें अब विभिन्न संकायों में छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। डीआईजी आर्य ने बताया कि संस्थान में इस वर्ष से दो नई ब्रांचों को शुरू किया जा रहा है। जिसकी स्वीकृति अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिल चुकी है। इन दो नई ब्रांचों में बीटेक इन सीएसई आर्टीफीसिअल इनटेंलीजेंस एंड मशीन लर्निंग तथा बीटेक इन सीएसई डाटी साइंस प्रमुख है। डीआईजी आर्य ने बताया कि संस्थान का बीटेक इन आटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रमुखता से चल रहा है। वहीं छात्रों में इसकी मांग सबसे अधिक है। इसी के साथ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस, आईटी भी प्रमुखता से संचालित है। वहीं एमटेक स्नातकोत्तर स्तर पर आटो इंजीनियरिंग तथा कम्यूनिकेशन सिस्टम में तथा एमसीए के कोर्स भी संचालित है। उन्हांेने बताया कि संस्थान ने हाल ही में प्रमुख उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें टीम रोबोलूशन तथा एक बाल लान्चर विकसित किया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की रोबोटिक्स स्पर्धा में छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीआईजी आर्य ने बताया कि हाल ही गबर्निंग बाडी की बैठक में बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह ने कैरियर काउंसलिंग केन्द्र तथा एआई प्रयोगशाला का उदघाटन किया गया। वहीं फाक्सवैगन द्वारा लगाई गई आडी लैब संस्थान के छात्रों को नियमित प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट असिस्टेंस उपलब्ध करा रही हे। वहीं टाटा मोटर्स द्वारा भी केन्द्रीय मोटर प्रशिक्षण विद्यालय में एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में भी आरजेआईटी के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि हाल ही में हिडालको उद्योग द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के तहत आरजेआईटी को बडी संख्या में आधुनिक कम्प्यूटर एवं मैकेनिकल तथा आटोमोबाइल संकाय के छात्रों को प्लेसमेंटी उपलब्ध कराने संस्था से एमओयू साइन किया गया है। बीएसएफ अकादमी के निदेशक डा शमशेर सिंह के नेतृत्व में अन्य संस्थाओं से एमओयू प्रशिक्षण तथा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ख्यातिनाम संस्थानों से संपर्क किया गया है। इस मौके पर कमांडेंट प्राचार्य मनीष चन्द्रां, रजिस्टार डा उमाशंकर शर्मा, डा चेतन पाठक, डा गौरव सक्सैना, प्रो केके गौतम आदि मौजूद थे।