भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बीमारी के साथ ही आर्थिक तंगी को लेकर परेशान रहती थी। थाना पुलिस के अनुसार राजीव नगर झुग्गी में रहने वाली शबाना बी पति शेख रफीक (36) अपने पति के साथ मेहनत-मजदूरी का काम करती थी। बीती सुबह उनके पति मजदूरी करने घर से निकल गये, वहीं पत्नि शबाना घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली। काफी देर बाद पड़ोसियों ने उनका शरीर फांसी के फंदे पर लटका देख इसकी सूचना पति और पुलिस का दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल की जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया। शुरुआती जॉच में पति रफीक ने पुलिस को बताया कि उनकी एक बेटी थी, जिसकी वह उसकी शादी कर चुके हैं। उनकी पत्नि शबाना को ब्लड प्रेशर सहित मधुमेह की बीमारी थी, हालांकि उसका इलाज चल रहा था, लेकिन अधिक फायदा न होने से वह काफी तनाव में रहती थी, बीमारी के कारण काम नही करने से वह आर्थिक रुप से भी परेशान थी। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 20 मई