भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में एक दंसवी के छात्र ने मॉ की डॉट से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है, कि मॉ ने बेटे को पड़ोसी की छत पर खेलने को लेकर फटकार लगा दी थी। थाना पुलिस के अनुसार सिलावट पुरा में रहने वाला देव यादव (14) पिता बाल किशन यादव दसवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस की शुरुआती जॉच में सामने आया की दोपहर के समय देव खेलते समय पड़ोसी की छत पर चला गया था। इस बात को लेकर मॉ ने उसे डॉट दिया था। मॉ की फटकार से गुस्सा होकर देव अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद जब मॉ कमरे में पहुंची तो उसे बेटे का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का कहना है की आगे की जॉच में परिजनो के डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही छात्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का सही कारण पता चल सकेगा। जुनेद / 20 मई