नई दिल्ली,(ईएमएस)। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर भारत का बड़ा सैन्य अभियान रहा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यह महज छोटी सी जंग दिख रही है। जी हां, कांग्रेस प्रमुख खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को बस छोटी सी जंग बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘एक छोटी-सी जंग’ बताकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले ही खतरे की आशंका थी। उन्होंने कहा, 17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पीएम मोदी इसलिए नहीं गए क्योंकि खबर थी कि वहां गड़बड़ हो सकती है। ऐसे में आपने (मोदी) पर्यटकों को जाने से मना क्यों नहीं किया? पहलगाम में मोदी सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकी। एक तरफ खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी पर गंभीर सवाल उठाए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार डिफेंस बजट में बड़ा इजाफा करने की बात कर रही है। आशीष दुबे / 20 मई 2025