राष्ट्रीय
20-May-2025
...


अमृतसर(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर सोमवार को 12 दिन बाद रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की गई। यह सेरेमनी 6-7 मई की रात हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार हुई है। बीएसएफ ने इस बार कार्यक्रम में कई बदलाव किए हैं। इस बार दोनों देशों के बॉर्डर गेट बंद रखे गए और पारंपरिक हैंडशेक भी नहीं हुआ। भारत की ओर बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे थे, जबकि पाकिस्तानी गैलरी लगभग खाली नजर आई। भीड़ दिखाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने वहां स्थानीय वर्कर्स को बिठाया हुआ था। सेरेमनी के दौरान बीएसएफ की महिला जवानों की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। अटारी-वाघा के अलावा फिरोजपुर के हुसैनीवाला और फाजिल्का के सादकी बॉर्डर पर भी नियमित रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ। यहां बताते चलें कि रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच 1959 में एक परंपरा के रूप में हुई थी, लेकिन मौजूदा हालातों के चलते इसका स्वरूप अब बदलता नजर आ रहा है। हिदायत/ईएमएस 20मई25