क्वाएलीफायर 1 और एलिमिनेटर भी शिफ्ट किए गए मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स से बदलकर अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रख दिया है। अहमदाबाद ने 2022 और 2023 में भी आईपीएल फाइनल की मेजबानी की थी। वहीं क्वा लीफायर 1 और एलिमिनेटर भी शिफ्ट किए गए हैं। ये दोनों मुकाबले अब मुल्लांपुर के मैदान पर आयोजित होंगे, जो पहले हैदराबाद में खेले जाने थे। इससे पहले भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल आठ दिन के लिए लिए स्थगित किया गया था। इसके बाद, बीसीसीआई ने संशोधित शेड्यूल की घोषणा की थी। 17 मई से आईपीएल की फिर शुरुआत हुई। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा। इसी मैदान पर 1 जून को क्वालीफायर 2 भी होगा। वहीं, मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 29 मई को क्वालीफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले, आईपीएल फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था। ईडन गार्डन्स में क्वालिफायर 2 भी आयोजित होना था। पहले क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने थे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, आईपीएल संचालन परिषद ने मौसम के हालातों और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए प्ले ऑफ के नए स्थलों पर फैसला किया है। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि प्ले ऑफ चरण के समान लीग चरण के बाकी मुकाबलों के खेलने की परिस्थितियों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। प्लेऑफ में अब तक तीन टीमों ने प्रवेश कर लिया है। गुजरात टाइटंस (जीटी), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) प्लेऑफ में पहुंची हैं। वहीं प्लेऑफ के चौथे और आखिरी स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025
processing please wait...