बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम आजकल एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालिफायर्स की तैयारी में लगी है। सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का उत्साह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने बढ़ाया है। छेत्री ने प्रशिक्षण शिविर मेंखिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दें। छेत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों से कहा कि समय तेजी से आगे निकल जाता है। इसलिए अगर आप वास्तव कुछ हासिल करना चाहते हैं तो छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें। साथ ही कहा कि एक रात 10 बजे सोने और 10.45 बजे सोने में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन इसे एक साल तक करें, फिर देखें क्या बदलाव आता है। एक दिन समोसा खाने से ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन एक साल तक इसे छोड़ दें तो आप देखेंगी कि आप कहां पहुंचती हैं। छेत्री ने उन्होंने कहा कि, आप अभी युवा हैं बस खेल के लिए जुनूनी हो जाइए। इसके बाद सामान्य जिंदगी जीने के लिए तो आपको बहुत समय मिलेगा। इस दौरान भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने छेत्री को एक ऑटोग्राफ वाली जर्सी भेंट की जिसे देखकर वह बेहद खुश हुए । उन्होंने कहा कि अपने करियर में उन्हें कभी भी भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी नहीं मिली। इसलिए मैं इसे फ्रेम करवाऊंगा। गिरजा/ईएमएस 21 मई 2025