रायपुर(ईएमएस)। महानदी से हो रहे अवैध रेत खनन और बेतरतीब परिवहन का कहर एक बार फिर सामने आया है। आरंग क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान ग्राम परसदा निवासी के रूप में हुई है, जो समोदा से अपने गांव लौट रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही हाईवा को रोककर धरना दे दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद रेत माफिया खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। ग्रामीणों के आरोप और हालात: समोदा का मुख्य मार्ग संकरा है, सड़क किनारे अतिक्रमण ने खतरे को और बढ़ा दिया है। शाम ढलते ही रेत से भरे भारी वाहन बलौदाबाजार, बेमेतरा और कवर्धा जैसे जिलों से गुजरते हैं। हाईवा चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शासन के नियम के अनुसार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रेत उत्खनन प्रतिबंधित है, लेकिन सबसे ज्यादा रेत का परिवहन इसी दौरान होता है। प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजस्व और खनिज विभाग की निष्क्रियता के चलते रेत माफिया बेखौफ हैं। एक ओर सरकार सुशासन तिहार मना रही है, वहीं आरंग क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था ने सुशासन की पोल खोल दी है। सूचना पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक अवैध रेत खनन और परिवहन पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। जनता की मांग: समोदा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगे। रेत के अवैध खनन और परिवहन में लिप्त माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए। सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए और यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 मई 2025
processing please wait...