सूरत (ईएमएस)| जिले के सरस गांव के खेत में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई| यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने खेत में भिंडी तोड़ रही थी| मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात के कई जिलों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो रही है| दक्षिण गुजरात के सूरत में देर रात से तेज हवा और बरसाती माहौल बरकरार है| सूरत जिले की ओलपाड़ तहसील के सरस गांव में अपने खेत में भिंडी तोड़ रही थी| उस वक्त अचानक आसमानी बिजली गिरने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया| भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूरत मिली है| लेकिन किसानों में अपने कृषि फसलों को लेकर चिंता व्याप्त है| राज्य के कई जिलों में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है| मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में आगामी दिनों में भी बरसाती माहौल रहेगा| सतीश/21 मई