दानापुर ट्रेन में महिला समेत 4 लुटेरों ने की वारदात जबलपुर, (ईएमएस)। मंगलवार देर रात जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित यात्रियों – पवन कुमार झा और रणधीर कुमार झा – ने बताया कि वे बिहार के विंध्याचल के रहने वाले हैं और दानापुर स्टेशन से जनरल बोगी में सवार होकर मुंबई जा रहे थे। मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर रुकी थी, तभी एक महिला समेत चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जेब से 7 हजार रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों का आरोप है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत जीआरपी के एक सिपाही को मामले की जानकारी दी, लेकिन सिपाही ने मदद करने के बजाय उन्हें भगा दिया। जिसके बाद पीड़ितों जीआरपी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जीआरपी पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और आरोपियों की तलाश में जुटी है। सुनील साहू / शहबाज / 21 मई 2025/ 06.02