पीलीभीत (ईएमएस)। यूपी के पीलीभीत शहर से सटे नए बाइपास पर ललपुरिया गांव के पास मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार साले-बहनोई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। तीनों हेलमेट नहीं लगाए थे। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव भरौर पंडरी निवासी राजकुमार (35) पुत्र मदनलाल मंगलवार को न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिठौरा खुर्द गांव निवासी मामा दीनदयाल के घर आए थे। घर पर कुछ देर रुकने के बाद राजकुमार गांव के ही अपने दूसरे मामा के पुत्र अरविंद (30) पुत्र चेतराम व अरविंद के बहनोई बरखेड़ा कस्बा निवासी पवन कुमार (30) पुत्र गेंदन प्रसाद के साथ घूमने की बात कहकर निकले थे। तीनों अरविंद की बाइक पर ही सवार थे। जितेन्द्र 21 मई 2025