राज्य
लखीमपुर खीरी (ईएमएस)। जिले में बुधवार तड़के आई तेज आंधी ने निघासन और पलिया क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। आंधी में कई घर गिर गए। पेड़ गिरने से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। थाना मझगई के गांव छेदुईपतिया में एक छप्पर पोश घर भरभराकर गिर गया। हादसे में घर के अंदर सो रहे रसपाल सिंह (45) और उनकी पुत्री रमन कौर (10) की उसके नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। तेज आंधी आने से कस्बा निघासन के मोहल्ला नानक नगर में सड़क किनारे लगा पेड़ रमाकांत की छत पर गिर गया। जिससे परिवार के लोग जान बचाकर घर से बाहर निकल गए। जितेन्द्र 21 मई 2025