राज्य
21-May-2025


बहराइच (ईएमएस)। यूपी के बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी सगी बहन से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस से की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके 32 वर्षीय भाई ने पिछले रविवार को उसे घर में अकेली पाकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी भाई के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसका सगा भाई पहले से ही उस पर बुरी नजर रखता था। शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि रविवार को घर में अकेली पाकर भाई ने उससे दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया है कि बदनामी के डर से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसकी मां को घटना की जानकारी हुई तो उसने उसे हिम्मत बंधाई और पुलिस से शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां का भी कहना है कि नशे का आदी आरोपी पहले भी अपनी बहन के साथ छेड़खानी करता था। जितेन्द्र 21 मई 2025