इन्दौर (ईएमएस) एमपीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक और पुलिस जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और आर्थिक कारणों से किसी कोचिंग क्लास से तैयारी नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए विनर्स इंस्टीट्यूट द्वारा छू लो आसमान स्कालरशिप टेस्ट 25 मई को आयोजित किया जा रहा है। टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को विनर्स इंस्टीट्यूट द्वारा स्कालरशिप प्रदान करते में इंस्टीट्यूट के आफलाइन कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। संस्थापक आदित्य पटेल ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाना ही नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करना है। अब तक संस्थान ने पांच हजार से अधिक छात्रों का चयन सरकारी नौकरियों में कराया है। यह टेस्ट मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना सहित कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 21 मई 2025