राज्य
21-May-2025


भोपाल(ईएमएस)।एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में फिज़ियोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 19 एवं 20 मई 2025 को राष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट फिजियोलॉजी क्विज- छठा संस्करण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन में देशभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से पैंतीस टीमों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन ज्ञान-विनिमय और शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र बना। प्रतियोगिता के दो स्क्रीनिंग राउंड ऑनलाइन मोड में आयोजित किए गए। पहला स्क्रीनिंग राउंड 19 मई 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष 10 टीमों का चयन किया गया। इन टीमों ने 20 मई 2025 को आयोजित दूसरे स्क्रीनिंग राउंड में भाग लिया, जिसके पश्चात पांच श्रेष्ठ टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण 30 मई 2025 को एम्स भोपाल में फिज़िकल मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित टीमें व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगी। फाइनल राउंड के लिए चयनित टीमों में निम्नलिखित प्रतिभागी शामिल हैं: प्रांजल खत्री एवं वेदांत अमलाठे (एम्स भोपाल), मानव खत्री एवं नयन पांडे (एम्स भोपाल), सुश्री मान त्यागी एवं सुश्री अविका जैन (महात्मा विदुर स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय), गर्वित गुप्ता एवं सुश्री ऋतिका मलिक (एम्स रायबरेली), तथा सुश्री हरगुनवीर सैनी एवं सुश्री मनमीत सिंह लैलर (शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, चंडीगढ़)। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ऐसे शैक्षणिक मंच भावी चिकित्सा पेशेवरों में तार्किक सोच, वैचारिक स्पष्टता एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। राष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट फिजियोलॉजी क्विज न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का सम्मान करता है, बल्कि यह चिकित्सा शिक्षा में संस्थानों के मध्य सहयोग, नवाचार एवं नेतृत्व को भी बढ़ावा देता है। एम्स भोपाल ऐसे समृद्ध आयोजन के माध्यम से भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु सतत प्रतिबद्ध है।” एम्स भोपाल को आशा है कि अंतिम चरण का आयोजन एक प्रेरणादायक बौद्धिक प्रतिस्पर्धा सिद्ध होगा तथा यह मंच देश के भावी चिकित्सा सेवकों के लिए एक नई दिशा निर्धारित करेगा। हरि प्रसाद पाल / 21 मई, 2025