21-May-2025
...


-औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास की घटना, सभी यात्री सुरक्षित नर्मदापुरम (ईएमएस)। भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिर पड़ा। जिसके बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है। ये कहा जा रहा है कि तेज आंधी-तूफान के कारण लोहे का स्ट्रक्चर ट्रेन से टकराया है। ट्रेन तेज स्पीड में थी, जिसके चलते रॉड कांच फोड़ते हुए अंदर आ गई। ये हादसा दोपहर करीब पौन 4 बजे औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास हुआ। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास एक ब्रिज का काम चल रहा है। जिसका लोहे का कुछ स्ट्रक्चर अचानक चलती ट्रेन पर गिर गया। साथ ही निर्माण सामग्री पर ढंका तिरपाल तेज हवा और आंधी से उडक़र ओएचई लाइन पर लिपट गया। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी को किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। ट्रेन की खिड़कियों के कांच जरूर टूट गए हैं। ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए है। जिसमें बताया जा रहा है कि लोहे की छड़ ट्रेन के कांच फोडक़र अंदर तक आ गई है।