22-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली और आसपास के शहरों में बुधवार की देर शाम में आंधी और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिन के समय दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार 23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे। 24 से 27 मई के दौरान तापमान में आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है। बुधवार शाम को दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी के कारण गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई इलाकों सड़कों पर पेड़ गिरने से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। आंशिक रूप से कुछ समय के लिए हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। एयरलाइन इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण उड़ान प्रभावित हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति और आंधी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि बारिश और आंधी के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025