हिसार (ईएमएस)। हिसार जिले की स्थानीय अदालत ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत को चार और दिनों के लिए बढ़ा दिया। ज्योति को पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था। पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद, ज्योति को गुरुवार को हिसार कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की। इसपर अदालत ने ज्योति की हिरासत को 26 मई तक के लिए बढ़ा दिया। हिसार पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ज्योति पर आधिकारिक सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हिसार पुलिस ने आधिकारिक बयान देकर कई सोशल मीडिया अफवाहों का खंडन किया। पुलिस ने बताया कि ज्योति के धर्म परिवर्तन या किसी पाकिस्तानी अधिकारी से शादी करने के दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है। एक व्हाट्सएप चैट में ज्योति द्वारा दानिश से मुझे पाकिस्तान में शादी करवा दो कहने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि ज्योति की डायरी के कुछ पन्ने जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनके कब्जे में नहीं हैं। पुलिस ज्योति के चार बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि यह पता लग सके कि उनके खातों में पैसा कहां से आ रहा था। उनकी पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की यात्राओं के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि ज्योति को भविष्य में जासूसी गतिविधियों के लिए एक एसेट के रूप में तैयार किया जा रहा था। आशीष दुबे / 22 मई 2025