राष्ट्रीय
22-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए विवाद को व्यापार के द्वारा सुलझाने के दावे पर कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी दावे को खारिज नहीं किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बीते 11 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत को समझाया और युद्ध विराम करवाया... लेकिन उनके दोस्त पीएम मोदी चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं। ट्रंप पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दोनों की तारीफ करते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं। कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक ही स्तर पर हैं। यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए। पीएम चुप क्यों हैं?... जब ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ऑपरेशन सिंदूर समाप्त हो गया, तब पूरा देश हैरान रह गया। पीएम मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। वह इन मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि वह दावा करते हैं कि उन्होंने भारत से ऑपरेशन सिंदूर खत्म करवाने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इस दावे को खारिज नहीं किया है। इस चुप्पी का क्या मतलब है? सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि एक ओर हम प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं, लेकिन मुझे सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमले के आतंकवादी बीते 18 महीनों में हुए तीन अन्य आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं... वे जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं और हमारे सभी सांसद दुनिया भर में घूम रहे हैं। प्राथमिकता आतंकवादियों को पकड़ना होनी चाहिए, न कि सांसदों को दूसरे देशों में भेजना... इन सवालों का जवाब कौन देगा? आशीष दुबे / 22 मई 2025