आणंद (ईएमएस)| गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश में अमृत भारत स्टेशन योजना: भारत में रेल अवसंरचना का एक नया युग शुरू हो गया है| राज्यपाल आणंद के करमसद में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे| बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुल 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों में से गुजरात में 18 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्च्युअली उद्घाटन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों का 1100 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया है। इसके तहत देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मस्थली आणंद जिले के करमसद रेलवे स्टेशन का लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से करमसद रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत करमसद में उपस्थित थे। करमसद रेलवे स्टेशन की 100 मीटर की दीवार पर सरदार साहब के जीवन की झलक दिखाई गई है। राज्यपाल ने करमसद रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ से देश में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जो सर्वोत्तम उपलब्ध है, उसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत में रेलवे अवसंरचना का एक नया युग शुरू हुआ है। आज देश भर में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन आज देश की खूबसूरती बढ़ा रही है। गुजरात-महाराष्ट्र को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन सुविधा भी निकट भविष्य में उपलब्ध होने वाली है। उन्होंने कहा कि देश में सड़क नेटवर्क, हवाई अड्डों और रेलवे का आधुनिक विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में रेलवे स्टेशनों के विकास में परंपरा, विरासत और महान हस्तियों की विरासत को शामिल किया गया है ताकि भावी पीढ़ियों को हमारी गौरवशाली विरासत से निरंतर परिचित कराया जा सके, देश में रेल अवसंरचना का आधुनिकीकरण और उसे सुविधाजनक बनाया जा रहा है। पहले रेलवे स्टेशन गंदगी और समय पर ट्रेन संचालन न होने के कारण जाने जाते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के कारण देश भर की रेलवे में बदलाव हो रहा है। जो देश के भविष्य को प्रगति के पथ पर ले जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तथा निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अद्भुत काम किया। जो विकसित भारत की पहचान बन गई है। सेना ने स्वदेशी हथियारों से पड़ोसी देश के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। परिणामस्वरूप, आज दुनिया भर के देशों में आधुनिक तकनीक से लैस देश के हथियारों की मांग है। राज्यपाल ने कहा कि वे सभी से अनुरोध करते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। गुजरात के मूल निवासी महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को ब्रिटिश शासन से आजाद कराया। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हर क्षेत्र में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। सतीश/22 मई