राष्ट्रीय
22-May-2025


राज्यपाल ने जांच समिति का गठन किया इंफाल (ईएमएस)। मणिपुर में शिरुई लिली महोत्सव 2025 के दौरान सरकारी बस को सुरक्षा बलों द्वारा रोकने और उस पर अंकित ‘मणिपुर राज्य परिवहन’ शब्दों को ढकने की घटना ने विवाद पैदा कर दिया है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मामले में गंभीरता दिखाकर जांच समिति का गठन किया है, जो 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मणिपुर के गृह विभाग द्वारा जांच समिति में गृह आयुक्त एन अशोक कुमार और आईटी सचिव टीएच किरण कुमार सिंह को शामिल किया गया है। यह समिति इंफाल पूर्वी जिले के ग्वालताबी चेक पोस्ट पर हुई घटना की जांच करेगी, जहां पत्रकारों को लेकर जा रही बस को कथित तौर पर रोका और उसके विंडशील्ड पर मणिपुर राज्य परिवहन को ढकने को कहा गया। घटना के बाद भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा ने एक टाली जा सकने वाली गलतफहमी बताया, लेकिन मणिपुर की अखंडता के मुद्दे पर स्पष्ट रुख दिखाकर कहा, इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देकर कहा, अगर मणिपुर में मणिपुर नहीं लिखा जा सकता, तब यह शर्मनाक है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। शिरुई लिली महोत्सव, जो उखरुल जिले के शिरुई पहाड़ियों में मिलने वाले दुर्लभ फूल पर आधारित है,मई 2023 की जातीय हिंसा के बाद आयोजित पहला प्रमुख पर्यटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम है। यह महोत्सव समुदायों को जोड़ने का प्रतीक माना जा रहा था, लेकिन इस घटना ने आयोजन की मूल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आशीष दुबे / 22 मई 2025