आटो डील का संचालक गिरफ्तार जबलपुर, (ईएमएस)। मदनमहल थानांतर्गत तीन पत्ती चौक के समीप सेकेंड हेंड कार बेचने वाली आटो डील दुकान के संचालक ने एक कार बेचने का सौदा कर एक ग्राहक के दो लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी आटो डील दुकान के संचालक को अभिरक्षा में लिया है। मदनमहल पुलिस ने बताया कि पिंडरई नैनपुर मंडला निवासी अब्दुल अज्जू खान ने अख्तर खान को तीन पत्ती चौक स्थित आटो डील दुकान एनआर कार बाजार से वर्ष 2017 की बुलेरो कार को खरीदने के लिए 6 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय किया था। जिसमें अख्तर खान ने 2 लाख 70 हजार रुपये पहले ही यह कहते हुए ले लिए थे कि यह अपना कमीशन काट कर बांकी रकम कार के मालिक को दे देगा। अब्दुल अज्जू खान ने अख्तर को 70 हजार रुपये ऑनलाईन तथा एक लाख 60 हजार रुपये दुकान में नगद दिए। इसके बाद अख्तर के भांजे ने अब्दुल अज्जू खान को बुलेरो कार क्रमांक एमपी 16 बीडी 1069 को 12 जनवरी को सिवनी जिले के कहानी ग्राम में हेंडओवर किया। जहां अब्दुल अज्जू खान ने ड्राइवर को 50 हजार रुपये नगदी दिए। इस तरह अब्दुल अज्जू खान कार बाजार के मालिक अब्दुल अख्तर खान को 2 लाख 80 हजार रुपये दे चुका था। अब्दुल खान ने गाड़ी पर 4 लाख रुपये महिन्द्रा बैंक शाखा मंडला से फाइनेंस कराये थे। जिसमें 3 लाख 40 हजार रुपये की राशि अख्तर खान के खाते में आ चुकी है। महिन्द्रा फाइनेंस वाले बोले कि 50 हजार रुपये तभी देंगे जब गाड़ी की आर सी तुम्हारे नाम पर आएगी। इसके बावजूद अख्तर खान ने गाड़ी अब्दुल के भाई के नाम पर ट्रांसफर नहीं कराई। फरवरी में अब्दुल अज्जू खान के पास कार मालिक नवल किशोर तिवारी का फोन आा। वह बोला कि गाड़ी का एक लाख 85 हजार रुपये मुझे नहीं मिला है। अब्दुल अज्जू खान ने कहा कि इस गाड़ी के मैं अभी तक 2 लाख 80 हजार रुपये कार बाजार के संचालक अख्तर खान को दे चुका हूं। नबल किशोर ने कहा कि अख्तर ने मुझे कोई पैसा नहीं दिया है। अब्दुल अज्जू खान ने अख्तर से पैसा वापस मांगा तो वह टाल माटोली करने लगा। पुलिस ने कार का सौदा कर 2 लाख 80 हजार रुपये हड़पने वाले कार बाजार के संचालक अख्तर खान को अभिरक्षा में लिया है। सुनील साहू / मोनिका / 22 मई 2025/ 04.41