राष्ट्रीय
22-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर स्टेशनों के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है: · ट्रेन संख्या 21903/21904 बांद्रा टर्मिनस - बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 21903 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.40 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 मई, 2025 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 21904 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 28 मई, 2025 से चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर (इकोनॉमी) और एसी चेयर कार कोच हैं। ट्रेन संख्या 21903 की बुकिंग 23.05.2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/22 मई