प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाबाग, उचित मूल्य दुकान व आंगबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को ग्राम पंचायत कालाबाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कालाबाग में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही पेयजल संबंधी समस्या के बारे में जानकारी ली। जिसमें सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 16 हेण्डपम्प है जिससे से 12 चालू है, दो सिंगल फेस मोटर भी चालू है। साथ ही सचिव द्वारा बताया कि नलजल योजना के तहत ग्राम में टंकी का निर्माण कार्य चालू है। साथ ही ग्रामीणों से पूछा कि आयुष्मान कार्ड,पीएम आवास, शौचालय के निर्माण संबंधी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सचिव को निर्देश किया कि मेन रोड से पंचायत कूप तक आरसीसी सडक़ का निर्माण समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिससे ग्रामीणों को बरसात के समय परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि समग्र से ईकेवायसी में शेष बचे लोगों की घर-घर जाकर ईकेवायसी कराई की जाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित कर्मचारियों को दिए नोटिस: कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाबाग का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ए.एनसी वार्ड, प्रसूती कक्ष, ओपीडी कक्ष एवं मेडिकल रिकार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। उचित मूल्य दुकान सेल्समेन पर कार्रवाई के निर्देश: कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कालाबाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेल्समेन द्वारा समय पर राशन न देने पर सेल्समेन देवेन्द्र यादव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिये। साथ ही राशन दुकान पर खुले में गेहू, चावल एवं नमक पाये जाने पर सेल्समेन के खिलाफ कार्यवाही कर पंचनामा बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही समग्र से ईकेवायसी लक्ष्य के अनुरूप न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर को बंद मिला आंगनवाड़ी केन्द्र: कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को आंगनवाड़ी नईसराय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र बंद मिले। साथ ही बंद मिले आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार को दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया बंद पाये गये आंगनवाड़ी केन्द्रो की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ 22 मई 2025