क्षेत्रीय
22-May-2025


सीहोर, (ईएमएस)। शहर के बीएसआई मैदान पीपीसीए क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से 12-12 ओवर में बाक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छह टीम शामिल है। शुक्रवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच धु्रव-आयुष और शनिवार को मंत्र-प्रखर के मध्य खेला जाएगा। अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेद्वी और आदर्श राय सहित अन्य के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा सहित अन्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में आयुष टीम ने मंत्र को तीन विकेट से हराया। मंत्र टीम हराने के बाद भी इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में है और सेमीफाइनल में इसका मुकाबला आयुष से है। उन्होंने बताया कि मंत्र टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 55 बनाए थे। इस मुकाबले में आयुष टीम ने विजय लक्ष्य 10 ओवर में बनाया और तीन विकेट से जीत हासिल की। प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीम को शामिल किया गया है। जिसमें धु्रव, मंत्र, आयुष और प्रखर सेमीफाइनल में है, वहीं पाल-अथर टीम शामिल है। ईएमएस/विमल जैन / 22 मई 2025