* मुख्यमंत्री होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के 50 करोड़ मोटरसाइकिल उत्पादन के माइलस्टोन समारोह में शामिल हुए अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को अहमदाबाद जिले के विठलापुर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) कंपनी द्वारा भारत में 7 करोड़ यूनिट उत्पादन सहित वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ यूनिट उत्पादन करने का माइलस्टोन हासिल करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि होंडा मोटरसाइकिल कंपनी ने भी भारत में 7 करोड़ सहित पूरी दुनिया में 50 करोड़ दोपहिया वाहन बनाने की उपलब्धि हासिल की है, इस गौरवपूर्ण घटना के लिए कंपनी बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आज से दो-ढाई दशक पहले गुजरात में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कोई चर्चा ही नहीं होती थी। 2001 में नरेन्द्र मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री सेवादायित्व संभालने के बाद राज्य में अन्य सभी क्षेत्रों की तरह ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी एक इकोसिस्टम विकसित किया है। मांडल-बेचराजी-विठलापुर का यह क्षेत्र, जहां किसी समय विकास की कोई संभावना नहीं थी, आज ऑटोमोबाइल का हब बन गया है। इसके मूल में प्रधानमंत्री का दूरदर्शी नेतृत्व है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के माध्यम से भारत ने आज ग्लोबल इकोनॉमी में एक मजबूत भागीदारी बनाई है। मांडल-बेचराजी-विठलापुर ऑटो हब के उद्योग इस मंत्र को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की बात को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) के साथ-साथ जीईपी (ग्रॉस एम्पॉवरमेंट ऑफ पीपल यानी सबका सशक्तिकरण) पर आधारित विकास जरूरी है, राज्य सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गुजरात आज मैन्यूफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर और ग्रीन हाइड्रोजन सहित ई-मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों का हब बन रहा है। इससे होने वाले रोजगार सृजन और अन्य छोटे-बड़े उद्योगों के विकास से जीईपी का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जापान वाइब्रेंट गुजरात समिट के पहले संस्करण से ही गुजरात के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है। विठलापुर में होंडा का चौथा प्लांट शुरू होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्लांट होगा, जिससे लगभग 1800 नए रोजगार का सृजन होगा। इसके साथ ही, यह प्लांट महत्वपूर्ण निर्यातक के रूप में भी उभरकर सामने आएगा। मुख्यमंत्री ने बदलते पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य में टिकाऊ विकास पर जोर देते हुए सभी से प्रधानमंत्री के जीरो कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर होंडा कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ त्सुत्सुमु ओतानी ने विठलापुर में होंडा मोटरसाइकिल प्लांट की चौथी प्रोडक्शन लाइन के शुरू होने की घोषणा करते हुए कहा कि 6.50 लाख यूनिट उत्पादन क्षमता वाली यह नई प्रोडक्शन लाइन वर्ष 2027 तक पूर्ण रूप से कार्यान्वित हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप विठलापुर प्लांट की कुल क्षमता 26.10 लाख यूनिट हो जाएगी और यह प्लांट दुनिया का सबसे अधिक दोपहिया वाहन उत्पादन करने वाला प्लांट बन जाएगा। इतना ही नहीं, इससे लगभग 1800 नए रोजगार का भी सृजन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कार्बन न्यूट्रैलिटी बढ़ाने और दुर्घटनाओं की संख्या कम करने की तकनीकों पर भी काम कर रही है। होंडा मोटरसाइकिल के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मिनोरू काटो ने कंपनी की शुरुआत से अब तक की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1948 में शुरुआत के बाद से होंडा कंपनी वर्तमान में 23 देशों में उत्पादन कर रही है। कंपनी ने 1984 से भारत में संचालन शुरू किया है और अभी भारत में कुल चार मुख्य प्लांट हैं। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ मोटरसाइकिल के उत्पादन का मील का पत्थर हासिल करने में भारत के उपभोक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। होंडा कंपनी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सामाजिक उत्तरदायित्व के हिस्से के रूप में गुजरात पुलिस को सीबी-350 मॉडल की 50 क्यूआरटी मोटरसाइकिल भी भेंट की। सतीश/22 मई