हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 03 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विवरण निम्नानुसार है- 1) गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 01 जून से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी। 2) गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 03 जून से 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी। 3) गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 03 जून से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी। 4) गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 05 जून से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी। 5) गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से 02 जून से 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 18 फेरे और) परिचालित की जायेगी। 6) गाड़ी संख्या 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से 04 जून से 01 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को (कुल 18 फेरे और) परिचालित की जायेगी। संतोष झा- २२ मई/२०२५/ईएमएस