मुंबई (ईएमएस)। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम एक नए युग की ओर बढ़ रही है। इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया के नए कप्तान की घोषणा हो सकती है। इस दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी होगी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। 25 वर्षीय गिल ने हाल के वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भविष्य का नेतृत्वकर्ता माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी फिटनेस और कार्यभार को देखते हुए इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी उनसे दूर रह सकती है। वहीं, ऋषभ पंत भले ही आईपीएल 2025 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है। कोहली और रोहित के संन्यास से टीम में जो खालीपन आया है, उससे केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि राहुल और यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साई सुदर्शन को रिजर्व ओपनर के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है। मध्यक्रम के लिए करुण नायर, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुना जा सकता है। स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन की विदाई के बाद रविंद्र जडेजा टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे, जबकि ध्रुव जुरेल को रिजर्व के तौर पर देखा जा रहा है। तेज गेंदबाजी में बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है, जबकि मोहम्मद शमी भी पूरी तरह फिट नहीं माने जा रहे। ऐसे में मोहम्मद सिराज की भूमिका अहम होगी। अन्य तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है। भारतीय क्रिकेट के इस बदलाव भरे दौर में युवा खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है। डेविड/ईएमएस 23 मई 2025