मुंबई (ईएमएस)। भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा की कारों की हमेशा डिमांड रहती है। इसमें टोयोटा इनोवा, हायराइडर और ग्लैंजा जैसी कार जबरदस्त पॉपुलर है। बीते महीने अप्रैल, 2025 में टोयोटा इनोवा ने 7,000 से ज्यादा एमपीवी की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। हालांकि, इसी दौरान टोयोटा की एक धांसू एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को निराशा हाथ लगी। बता दें कि इस दौरान टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को एक भी खरीदार नहीं मिले। वहीं बात करे टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की, तब इसमें 3.3-लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा है जो 309बीएचपी की अधिकतम पावर और 700एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा है। इस एसयूवी के इंजन को 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय मार्केट में टोयोटा लैंड क्रूजर का मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर और लेक्सस एलएक्स से होता है। टोयोटा की यह एसयूवी सिर्फ एक वैरिएंट जेडएक्स में उपलब्ध है। टोयोटा की एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 12.3-इंच की फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पावर्ड एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई है। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एसयूवी में 10-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग सपोर्ट ब्रेक और एडीएएस जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। भारतीय मार्केट में टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 करोड रुपये रखी गई है। आशीष दुबे / 24 मई 2025