राष्ट्रीय
24-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से भागने में मदद करने वाले एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल को चलाने वाले राहुल सरकार को गिरफ्तार किया है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि राहुल सरकार को मामले की जांच के लिए पटियाला हाउस स्थित एजेंसी की विशेष अदालत ने एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने पाया कि आरोपी गिरोह के सदस्यों के लिए जाली पासपोर्ट की व्यवस्था करता था, इससे आरोपियों को अपराध करने के बाद देश से भागने में मदद मिलती थी। जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, गिरोह के जिन सदस्यों की राहुल सरकार ने मदद की थी, इसमें सचिन थापन उर्फ ​​सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल है, जो 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। आशीष दुबे / 24 मई 2025