राष्ट्रीय
24-May-2025


अमेठी (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के कस्बा तिलोई में दो टैंकरों की आपसी भिड़त में एक टैंकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कस्बा तिलोई में शराब के ठेके के निकट कानपुर की तरफ से आ रहे एक टैंकर की सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें एक टैंकर के चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कस्बा जायस निवासी अवधेश सोनकर (32) के रूप में हुई है। आशीष दुबे / 24 मई 2025